ICSE बोर्ड 10वीं में फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल के हिमांशु ने 96.80 प्रतिशत एवं नमन ने 96.00 प्रतिशत अंक किए हासिल
Sikar: आईसीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परीणाम में फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की.
आईसीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परीणाम में जयपुर-बीकानेर बाईपास रोड स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. फ्लोेरेटो स्कूल के हिमांशु खण्डेलवाल ने 96.80 प्रतिशत एवं नमन वर्मा ने 96.00 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त एवं ढाबाावाली, श्रीमाधोपुर के रहने वाले हिमांशु के पिता गजेन्द्र शर्मा प्राइवेट वेंडर हैं जबकि माता निशा शर्मा गृहिणी हैं. हिमांशु भविष्य में आईआईटी से इंजीनियरिंग कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है. इस सफलता के लिए प्रतिदिन 06 घण्टे अध्ययन किया. पढ़ाई के साथ-साथ हिमांशु बुक रीडिंग, एथलेटिक्स एवं हिप-होप डांस में भी रूचि रखता है.
96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त एवं सीकर शहर के रहने वाले नमन वर्मा के पिता अनिल वर्मा व्यवसायी हैं जबकि माता प्रिया वर्मा शिक्षिका हैं. नमन भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है. पढ़ाई के साथ-साथ नमन फुटबॉल, क्रिकेट, नॉन फिक्शनल बुक रीडिंग में भी रूचि रखता है.
विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल में उत्साह का माहौल रहा. प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयनमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशिका डा. मीनाली सुण्डा, वाईस-प्रिंसिपल रिंकु शर्मा एवं शिक्षकों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया.