Indian Army CSBO Recruitment 2023: आर्मी हेड क्वार्टर साउदर्न कमांड में निकली भर्ती, सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर के 53 पदों पर आवेदन शुरू

Army HQ Southern Command Signals CSBO Recruitment 2023: आर्मी हेड क्वार्टर साउथ कमांड सिगनल्स ने सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर के 53 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर के 53 पदों पर निकाली गई है. भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 8 अप्रैल से 7 मई 2023 तक कर सकते हैं.

हेड क्वार्टर साउदर्न कमांड सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 53 पदों पर जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन करना है. हेड क्वार्टर साउथ कमांड सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए आवेदन 8 अप्रैल 2023 से शुरू हो गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2023 तक रखी गई है. आर्मी हेड क्वार्टर साउथ कमांड सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर भर्ती 2023 की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें. 

आवेदन शुल्क: 

  • हेड क्वार्टर साउथ कमांड सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु 25 वर्ष

  • आयु की गणना 7 मई 2023 को आधार मानकर की जाएगी

  • आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट 

शैक्षणिक योग्यता

हेड क्वार्टर साउथ कमांड सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी को एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

Post Name

Vacancy

Qualification

Civilian Switch Board Operator (CSBO)

56 (UR-15, SC-9, ST-5, OBC-11, UR EWS- 6, UR PWD- 2, UR ESM-5)

10th Pass + Exp. in Handling PBX Board

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

चयन प्रक्रिया:

  • रिटन एग्जाम

  • स्किल टेस्ट

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  • मेडिकल एग्जाम

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले Army HQ Southern Command Signals CSBO Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है.

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है.

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है.

  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है.

  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें.

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है.

  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है.

  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए.

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

Start Army HQ Southern Command Signals CSBO Recruitment 2023

8 April 2023

Last Date Offline Application form

7 May 2023

Application Form

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Army HQ Southern Command Signals CSBO Recruitment 2023Indian Army CSBO Recruitment 2023Sarkari NaukriSarkari Result 2023