JEE Main-2023: प्रिंस के 26 विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता, सभी के 99 प्रतिशत से अधिक अंक

जेईई मेन-2023 में पीसीपी, प्रिंस के 26 विद्यार्थी 99 परसेंटाइल से ऊपर एवं 20 विद्यार्थी कक्षा 12वीं के साथ 99 परसेंटाइल से ऊपर अंक हासिल किये

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा घोषित जेईई-मेन 2023 जनवरी रिजल्ट में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी, प्रिंस के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है. पीसीपी के 26 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक एवं 20 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के साथ 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किये हैं.

पीसीपी के जयेश चौधरी ने कक्षा 12वीं के साथ 99.81 परसेंटाइल, अक्ष सिहाग ने कक्षा 12वीं के साथ 99.77, समीर चौधरी ने 12वीं के साथ 99.72, हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने 12वीं के साथ 99.70, प्रिंसी मंत्री ने 12वीं के साथ 99.69, नीतीश चौधरी ने 12वीं के साथ 99.66, नवदीप ने 99.59, अमन प्रकाश भाई भार्गव ने 99.59, नवीन पाटीदार ने 12वीं के साथ 99.51, निखिल कुमार ने 99.50, आराध्य जैन ने 12वीं के साथ 99.49, दक्ष जैन ने 12वीं के साथ 99.49,

देवेश कुमार ने 12वीं के साथ 99.48, आर्यन पचौरी ने 12वीं के साथ 99.38, आयुषी बजाज ने 99.36, राहुल चौधरी ने 12वीं के साथ 99.33, सौरभ बंसल ने 12वीं के साथ 99.27, रिषिराज सिंह शेखावत ने 12वीं के साथ 99.16, निखिल सोनी ने 12वीं के साथ 99.12, रिषभ डोटासरा ने 12वीं के साथ 99.10, प्रिंस ने 12वीं के साथ 99.10, भुपेन्द्र जांगिड़  ने 99.07, आर्य पारीक ने 99.07, हर्षित स्वामी ने 12वीं के साथ 99.07, युष्मिता बिसु ने 12वीं के साथ 99.03 एवं कशीश गर्ग ने 12वीं के साथ 99.00 परसेंटाइल हासिल किये हैं.

विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, पीसीपी निदेशक डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड राकेश रुहेला, ओंकार मूंड, डी. आर. सारण, पूनीत शर्मा, नीरज अग्रवाल आदि ने चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया. शानदार आतिशबाजी की गई. 

hindi khabarPCP sikarPRINCE EDUHUBprince school sikarrajasthan hindi newsrajasthan newsSika NewsSikar