Jhunjhunu: ईद मिलन समारोह का आयोजन, एकता की मिसाल मिली देखने को, गंगा जमुनी संस्कृति का सबसे बड़ा आधार है झुन्झुनूं – MD चोपदार

Eid Milan Ceremony: राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम.डी. चोपदार का जन्मदिन एवं ईद मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. 

झुन्झुनूं स्थित इन्दिरा नगर में निज निवास पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम.डी. चोपदार द्वारा ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिले की गंगा जमुनी तहजीब के प्रहरी के रूप में जिले भर में एम.डी. चोपदार ने अपना एक मुकाम बनाया है. इस कार्यक्रम में देश भर से आये हुए कलाकारों ने साम्प्रदायिक सदभाव से संबंधित गजलों एवं गीतों के माध्यम से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया.इस अवसर पर एम.डी. चोपदार ने कहा कि हमारा मुल्क दुनिया में सबसे बेहतरीन मुल्क है और झुन्झुनूं जिला गंगा जमुनी संस्कृति का सबसे बड़ा आधार है. हमारी ये संस्कृति बनी रहनी चाहिये तथा धर्म, जाति से परे हटकर हमें इंसानियत के धर्म का पालन करना चाहिये. ईद भाईचारे एवं मोहब्बत का पैगाम देता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि हमारा भाईचारा बना रहे तथा देश में सुख-शांति रहे. इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने महबूब लीडर एम.डी. चोपदार का जन्मदिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम में हजारों की तादाद में कार्यकर्ता एवं उनके चाहने वाले उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ. सत्तार दीवान, सलीम दीवान, डॉ. अनीश नागरा, मदरसा बोर्ड के सचिव मुर्करम शाह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश खान, समाज कल्याण अधिकारी अशफाक खां, दरगाह गद्दीनशीन एजाज नबी साहब, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, आमीन चोपदार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम बारूपाल, डॉ. रजनीश माथुर, डॉ. वी.डी. बाजिया, डॉ. राजवीर राव, पार्षद संजय पारीक, बिजेन्द्र चौधरी, महेश जाखल, पंकज धनखड़, गुलाम नबी दानका, मो. अली खोखर, डॉ. जगदेव सिंह, रमजान चोपदार, मुकेश हालू, अजय बाड़लवास, प्रहलाद, नवीन ढ़ाका, मनीष चौधरी, हरफूल सिंह, बीरबलराम, रामनिवास, एडवोकेट जहीर मो. फारूकी, मतलूब चायल, सज्जाद पहलवान, खादिम खोखर, अली हसन परवेज, सलीम गहलोत, युनुस रंगरेज, एडवोकेट इरशाद फारूकी, फारूक खां सोती, महमूद खां, साजीद दीवान, मनवर दीवान सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

Eid Milan Ceremonyhindi khabarhindi newsjhunjhunuMD ChopdarMD Chopdar became the National Co-ordinator