KGN हॉस्पिटल स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

जनसेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थापक जनाब खादिम हुसैन खत्री को दी गई मुबारकबाद

KGN हॉस्पिटल स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

जनसेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थापक जनाब खादिम हुसैन खत्री को दी गई मुबारकबाद

सीकर।
KGN हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, फतेहपुर रोड, सीकर ने अपनी स्थापना के दो सफल वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर भव्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान सभापति जीवन खां, लक्ष्मणगढ़ चेयरमैन मुस्तफा कुरैशी, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा रक्तदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने संस्थापक खादिम हुसैन खत्री  को चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक कार्य हेतु मुबारकबाद दी और कहा कि KGN हॉस्पिटल की स्थापना से सम्पूर्ण शेखावाटी क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है।

मरहूम मो. जावेद चौहान की याद में रक्तदान शिविर

इस अवसर पर मरहूम मोहम्मद जावेद चौहान (पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी) की याद में JD ग्रुप, SB 777 ग्रुप और उनके परिवारजनों द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ की।

रक्तदान में सहयोग देने वाले संस्थान

इस शिविर में एस.के. हॉस्पिटल ब्लड बैंक, शेखावाटी ब्लड बैंक, गेटवेल ब्लड बैंक, सीकर ब्लड बैंक, गुरुकृपा ब्लड बैंक, और मित्तल ब्लड बैंक जैसे प्रमुख संस्थानों ने ब्लड एकत्रित कर अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में KGN परिवार द्वारा सभी अतिथियों और सहयोगियों का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। सभी ने एक स्वर में खादिम हुसैन खत्री और उनकी टीम की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।