LPG Cylinder Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रूपए सस्ता, जानिए अपने शहर में नए दाम

LPG cylinder price: सरकार ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. एक मई को कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बड़ी गिरावट आई है. देश की राजधानी समेत पटना, कानपुर, मुंबई, चेन्नई और अन्य शहरों में दाम में बदलाव आया है.

मई माह का पहला दिन आज खुशियां लेकर आया. आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हो गया है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की. तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है. 

दिल्ली में आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपए की जगह 1856.50 रुपए में मिल रहा है. कोलकाता में 1960.50 रुपए, मुंबई में 1808.50 रुपए और चेन्नई में 2021.50 रुपए नया रेट है. नए रेट तेल कम्पनियों ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं. 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी। हालांकि इससे पहले मार्च 2023 में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी की थी. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम वाला) के दाम 1103 रुपए पर बने हुए हैं. मार्च के महीने में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिला था. नई कीमतें सोमवार 1 मई से प्रभावी हैं. 

ajmerchuruGas CylinderGas Cylinder PricejaipurjhunjhunuLpg Cylinder PriceLPG PriceNew DelhirajasthanSikar