LPG Price: राजस्थान में 1106 रुपए का मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, एक साल में सरकार ने बढ़ाए 203 रुपए, जानिए क्या है नई कीमतें

होली के त्यौहार से पहले एक बार फिर महंगाई ने झटका दिया है. तेल-गैस कंपनियों ने बुधवार सुबह से ही घरेलू और कॉमर्शियल गैस की कीमतोंं में इजाफा कर दिया है. अब बढ़े हुए दामों पर आपके शहर में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर. जानें नई कीमतें...

मार्च महीने की पहली ही तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से जनता को एक बड़ा झटका लग गया है. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर 50 रुपये और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 350 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 350.50 रुपये महंगा हो गया है, इससे राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर अब से 2119.50 का मिलेगा. ये नई कीमते आज से लागू हो जाएंगी. 

एक साल में सरकार ने सिलेंडर की रेट में 203 रुपए बढ़ा दिए हैं. यानी राजस्थान में आज से घरेलू गैस के 1106.50 रुपए देने होंगे, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर की रेट पहली बार दो हजार को पार कर गई है. ये सिलेंडर अब 2138 रुपए में मिलेगा. कंपनियों के इस निर्णय के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में नया रिकॉर्ड बना है. इससे पहले घरेलू रसोई गैस कभी इतनी महंगी नहीं हुई.

इससे पहले एक जनवरी को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 25.50 रुपए का इजाफा किया था. वहीं तेल-गैस कंपनियों के इस निर्णय से अब राज्य सरकार पर अगले महीने से आर्थिक भार और बढ़ जाएगा. क्योंकि राज्य सरकार ने इस बार बजट में एक अप्रैल से बीपीएल और उज्जवला योजना कनेक्शन वालों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है.

शहरों में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर नए रेट में लागू

  • उदयपुर- 1132.50 रुपये
  • कोलकाता- 1129 रुपये
  • चेन्नई- 1118.50 रुपये
  • लखनऊ- 1140.50 रुपये
  • आगरा- 1115.50 रुपये
  • देहरादून- 1122 रुपये
  • विशाखापट्टन- 1111 रुपये
  • अहमदाबाद- 1110 रुपये
  • चंडीगढ़- 1112.50  रुपये
  • पटना- 1201 रुपये
  • लेह- 1299  रुपये
  • अंडमान- 1179  रुपये
  • रांची- 1160.50  रुपये
  • शिमला- 1147.50  रुपये
  • डिब्रूगढ़- 1145 रुपये
  • आईजोल- 1260  रुपये
  • श्रीनगर- 1219  रुपये
  • कन्याकुमारी- 1187  रुपये
  • इंदौर- 1131 रुपये

पिछले साल रसोई गैस सिलेंडर 203 रुपए महंगा हुआ है. फरवरी 2022 तक उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 903.50 रुपए में मिलता था, लेकिन आज ये बढ़कर 1106.50 रुपए पर पहुंच गया है. पिछले साल कंपनियों ने मार्च में 50 रुपए, मई में 53 रुपए और जुलाई में 50 रुपए बढ़ाए थे, जिसके बाद आज कंपनियों ने वापस 50 रुपए का इजाफा किया है. 

ChandigarhChennaiCommercial LPG cylinder priceDehradunDomestic LPG Cylinderhindi khabarhindi newsIndoreKanyakumariKolkataLPGLpg Cylinder PriceLPG Cylinder Price  HikeLPG Pricerajasthanrajasthan newsShimlaSIKAR NEWSudaipur