Medal Ceremony: विद्याश्रम में मेडल सेरेमनी का हुआ आयोजन, टेलेंट सर्च परीक्षा में टॉपर्स रहें विद्यार्थियों का किया सम्मान

सीकर की विभिन्न स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें मेरिट के आधार पर टॉपर्स 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया.

स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया. संस्था निदेशक मंजू लाटा ने बताया कि सीकर की विभिन्न स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें मेरिट के आधार पर टॉपर्स 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया. कार्यक्रम में डिवाइन स्कूल की प्रिंसिपल रीतू शाक्ला व समन्वयक चंदा मौजूद रहे. संस्था निदेशक मंजू लाटा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के गुर बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा टॉप- 10 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंशिका, पीयूष, लक्ष्मी, अक्षिता, दिव्या, हर्ष, भूमिका, सुमित, तनुष, कोमल, अंजलि आदि को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विजय माथुर ने बच्चों को सफलता के टिप्स बताते हुए विषयों का चयन किस आधार पर किया जाए इसकी जानकारी दी. विशाल पारीक ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रिंसिपल मधुसूदन शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेरित की. इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ साहिस्ता खॉन, दीपिका शर्मा, अभिषेक शर्मा, जगदीश प्रसाद खीचड., गायित्री जाँगिड, रितिक शर्मा आदि मौजूद रहे. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan khabarshekhawati newsSikarSIKAR NEWSvidhyasram school