Mukhtar Ansari के परिवार पर ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेटे से 13 घंटे पूछताछ

यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी का शिकंजा लगातार जारी है. मुख्तार के बड़े भाई के बाद अब उनके बेटे उमर अंसारी से ईडी ने 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ की है. उमर अंसारी ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी की टीम ने मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से करीब 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है. ईडी के प्रयागराज स्थित दफ्तर में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से ईडी की टीम ने आय के सोर्सेज से लेकर उसके करीबियों की कंपनियों के अलावा अन्य सवालों को पूछा है.  ईडी की पूछताछ में माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका है, जिसके चलते ईडी ने उसे दोबारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने को कहा है. जिसमे कुछ दस्तावेजों को भी ईडी की टीम ने उमर अंसारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा है. पूछताछ के बाद रात करीब 12 बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सरकार के इशारे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.  उमर अंसारी ने कहा है कि वो हर जांच के लिए तैयार हैं और वो हमेशा की तरह इस मामले में भी बेदाग साबित होंगे. उमर अंसारी ने कहा कि सरकार के इशारे पर यह उत्पीड़न ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे ने कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी को गाजीपुर में हार मिली थी और उसके बाद 2022 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है, जिसके चलते यह सरकारी उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, आगामी लोक सभा के चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ईडी की टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी और शिबगातुल्ला अंसारी व मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी से पूछताछ की थी. वहीं मंगलवार को ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे उमर अंसारी से सुबह 11 बजे से लेकर रात 12 बजे तक पूछताछ की है. बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी की टीम ने मनी लांड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें लखनऊ में अवैध तरीके से संपत्तियों को अर्जित करने के अलावा मऊ में विधायक निधि दुरुपयोग करने के साथ ही एक अन्य मुकदमे को आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें ईडी की टीम ने अब जांच तेज कर दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी ईडी का शिकंजा कसेगा.