NDA UPSC में प्रिंस के 119 विद्यार्थियों का चयन

SIKAR NEWS: प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल के 119 विद्यार्थियों ने एनडीए यूपीएससी प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने पर एनडीए एकेटम में उत्साह क माहौल रहा.

एनडीए यूपीएससी प्रवेश परीक्षा अप्रेल, 2023 में सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल के 119 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर प्रिंस एनडीए एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा.

प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, प्रिंसिपल कर्नल वीर सिंह जादौन, इंटरव्यूइंग ऑफिसर कामोडोर मंजीत सिंह, जीटीओ कर्नल जीएस वैदवान, जीटीओ कर्नल प्रमोद बडसरा, साइकोलॉजिस्ट कर्नल डीएस चीमा, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट अनीश कपूर, एकेडमिक हेड पवन कुमावत, हिमांशु मिटावा आदि ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी.

गौरतलब है कि पहले एनडीए के लिए देहरादून, चंडीगढ़, मोहाली जैसे शहरों का ही नाम आता था लेकिन अब एनडीए में लगातार प्रिंस के शानदार रिजल्ट्स के कारण सीकर का नाम उभरकर आ रहा है. प्रिंस एनडीए एकेडमी के 34 विद्यार्थी एनडीए एसएसबी में रिकमंड भी हो चुके हैं. 

hindi newsNDA UPSCPRINCE EDUHUBrajasthanSarkari Result 2023Selection in NDA UPSCSikartoday newsupsc