Netflix के नए फीचर ने मचा डाला धमाला! अब Shows देखना होगा और मजेदार; जान यूजर्स बोले- ‘वाह! गजब कर दिया…’

लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर कंटेन्ट देखने में और भी ज्यादा मजा आएगा. आइए इन फीचर्स के बारे में जानते हैं..

आज के दौर में सभी लोग, खासकर कि युवा पीढ़ी, ओटीटी (OTT) कंटेंट देखना बहुत पसंद करते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो शायद सबसे पहला नाम नेटफलिकस (Netflix) का आता है. खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स एक जबतदस्त फीचर पर काम कर रहा है जिसके बारे में जानकर यूजर्स बेहद खुश हो गए हैं. आइए जानते हैं कि ये फीचर कौनसा है, ये कैसे काम करेगा और इसे कब तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.. डेडलाइन (Deadline) ने हाल ही में एक नई रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक नेटफ्लिकस (Netflix) कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स आने वाले लाइव शोज, स्टैन्ड-अप स्पेशल एपिसोड्स और रीएलिटी शोज के लिए लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के ऑप्शन पर काम कर रहा है. डेडलाइन की रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि इस नए फीचर की मदद से नेटफ्लिक्स (Netflix) कई सारे स्टैन्ड-अप स्पेशल्स और दूसरे लाइव फेस्टिवल्स, जैसे, Netflix is a Joke को लाइव स्ट्रीम कर सकेगा. आपको बता दें कि वैसे तो इन शोज को बाद में प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा लेकिन इस तरह नेटफ्लिक्स अपने सब्सक्राइबर्स को लाइव कंटेन्ट देखने का एक नया तरीका दे रहा है. लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ नेटफ्लिक्स लाइव वोटिंग (Live Voting) का फीचर भी लेकर आ सकता है. अगर ये फीचर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाता है तो यूजर्स स्ट्रीम होने वाले रीएलिटी शोज में भाग लेने वाले पार्टिसिपेन्ट्स के लिए लाइव वोटिंग भी कर सकेंगे. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि ये फीचर काम कैसे करेगा.

आपको बता दें कि यह माना जा रहा है कि इन नए फीचर्स से Netflix अपने सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.