सूरजगढ़ । बुहाना उपखंड क्षेत्र के लोगों की आस्था के प्रतीक बाबा उमद सिंह की 18वीं निशान पदयात्रा शनिवार को शुरू हुई। श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर बाबा के जयकारों व डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए बुहाना से तातीजा धाम के लिए रवाना हुए। बाबा उमद सिंह महाराज की बुहाना क्षेत्र में अच्छी मानता है हर कामना पूर्ण होने के बाद भक्त बाबा की समाधि पर मत्था टेकने आते है।
बाबा उमद सिंह महाराज का मुख्य मंदिर तातीजा की पहाडिय़ों में है कहते है बाबा ने यहीं पर तपस्या कर समाधी ली थी इसलिए हर वर्ष श्रद्धालु बुहाना मंदिर से निशान लेकर पैदल तातीजा धाम पर पहुंचकर निशान चढ़ाते है व क्षेत्र में अमन, चैन व खुशहाली की मन्नत मांगते है। तीन से चार किमी लम्बी यात्रा में महिला, पुरूष व बच्चों का जोश देखते ही बनता है।
यात्रा के दौरान गुजरवास में बालाजी सर्वजल व सिंघाना में भाजपा युवानेता विकास भालोठिया द्वारा पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया व उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई।