Prince: एनडीए यूपीएससी में चयनित 119 विद्यार्थियों का सम्मान
Sikar News: प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल के 119 विद्यार्थियों ने एनडीए यूपीएससी प्रवेश परीक्षा अप्रेल 2023 में सफलता हासिल की है. इस बड़ी सफलता पर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया.
एनडीए यूपीएससी प्रवेश परीक्षा अप्रेल 2023 में सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल के 119 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर प्रिंस सैनिक स्कूल कैम्पस में अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया.
चयनित विद्यार्थियों का प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, प्रिंसिपल कर्नल वीर सिंह जादौन, जीटीओ कर्नल प्रमोद बडसरा, एकेडमिक हेड पवन कुमावत एवं मैनेजमेंट सदस्य शिप्पी सुंडा ने माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.
पुरस्कार समारोह में चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस सैनिक स्कूल एवं एनडीए एकेडमी के कैम्पस में एक विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए एकेडमिक्स के साथ ही सभी प्रकार के स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज एवं डिफेंस से रिटायर्ड ब्रिगेडियर एवं कर्नल रैंक के अधिकारियों की एक बड़ी टीम उपलब्ध है.