PRINCE: प्रिंस में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन
Sikar: प्रिंस स्कूल व प्रिंस लोटस वैली पिपराली सर्किल में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया.
सीकर के पिपराली सर्किल स्थित प्रिंस स्कूल एवं प्रिंस लोटस वैली में अवॉर्ड सेरेमनी एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल सपना शर्मा व मीरा कुल्हरी, प्री-फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर मंजन कुमार ने क्लास के टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि एक स्टूडेंट को कॉन्सेप्चुअल लर्निंग, इमेजिनेशन पावर, एनालिटिकल स्किल्स, क्रिटिकल थिंकिंग आदि दक्षताएं विकसित करनी होगी तथा किसी भी सब्जेक्ट को रटने के बजाय उसके कॉन्सेप्ट को क्लियर करना जरूरी है. राजेश ढिल्लन ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन एवं पॉजिटिविटी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. सेमिनार में समस्त स्टाफ मैम्बर्स एवं हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक हैड संजय वर्मा ने किया.