Rajasthan: कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी, मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Sikar: कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारो कर्मचारियों के एनपीएस फंड ने जमा राशि की अदायगी तथा ओल्ड पेंशन स्कीम जैसी मांगों को लेकर राज्यभर के जिला एंव तहसीलों से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भिजवाएं जाएंगे.

राजस्थान: राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष भंवर सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बाटड ने किया. ज्ञापन का मुख्य विषय राजस्थान के कर्मचारियों के एनपीएस फंड मे जमा 41 हजार करोड़ रुपए की राशि की अदायगी तथा ओल्ड पेंशन स्कीम था, इस विषय में राज्य भर के जिला एवं तहसीलों से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भिजवाए जाएंगे.  

महासंघ एकीकृत सीकर के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह तथा  संयोजक एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बाटड़ ने बताया की  केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा राजस्थान के कर्मचारियों के एनपीएस फंड की 41 हजार करोड़ रुपए की राशि की अदायगी तथा ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर लगातार की जा रही नकारात्मक बयानबाजियों से राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश भर के कर्मचारियों में आक्रोश उत्पन्न होता जा रहा है.

महासंघ एकीकृत की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी ज्ञापन भिजवाते हुए मांग की गई है कि राजस्थान राज्य में एक अप्रैल 2022 से फिर से लागू हुई पुरानी पेंशन योजना के दृष्टिगत कर्मचारियों के एनपीएस फंड में जमा लगभग 41 हजार करोड़ की राशि की अदायगी में केंद्र सरकार स्तर पर उत्पन्न कानूनी अड़चनों को दूर किया जाए. वहीं अविलंब राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में  उक्त राशि की अदायगी सुनिश्चित की जाए. अन्यथा कर्मचारी दिल्ली कूच कर केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन शुरू करने पर विवश होंगे.

नर्सेज संघ राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के महासचिव श्यामलाल बिजारणियां ने बताया कि एन पी एस फंड में राज्य के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की कमाई है जिस पर केंद्र सरकार ने ताला लगा रखा है तथा केंद्र सरकार के मंत्री इस संदर्भ में नकारात्मक बयानबाजी करते रहते हैं. कर्मचारी अपनी कड़ी मेहनत की कमाई को नहीं छोड़ेंगे तथा इसके लिए यदि कठिन संघर्ष भी करना पड़ा तो भी कर्मचारी तैयार हैं .

संगठन प्रवक्ता नरेश लमोरिया ने बताया की आज का ज्ञापन जिला कलेक्टर की वी सी में  व्यस्तता के कारण उनके कार्यालय प्रतिनिधि सर्वेश माथुर को सौंपा गया. ज्ञापन दिए जाने के अवसर पर  महासंघ अध्यक्ष भंवर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बाटड, जिला मंत्री छितरमल, नर्सेज महासचिव श्यामलाल बीजारणीया, महेंद्र सिंह भगत, ओमपाल सिंह, रवी चंदपुरा, शहजाद अली, भागीरथ, रामकुमार धींवा सहीत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. 

Federation Integrated Sikarhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan updateSikarState Employees United Federation Integrated