Rajasthan: जयपुर मे समग्र नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए बी एल मील, रक्तदान में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मिला अवार्ड
Samagra National Icon Awards: जयपुर के जवाहर कला केंद्र ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह मे गत 20 वर्षो से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान व राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 विभूतियों को समग्र नेशनल आईकॉन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया.
सीकर, राजस्थान| सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव ग्राम कोलीड़ा निवासी ब्लड सेंचुरियन बी एल मील समग्र नेशनल आईकॉन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किए गए. जवाहर कला केंद्र जयपुर ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह मे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अरुण चतुर्वेदी, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौधरी, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, उप जिला प्रमुख आदेश कुमार, डायरेक्टर एडवोकेट दया शर्मा, सुरेश सैनी सहित अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में गत 20 वर्षों से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान व राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियां डॉ किरण चौधरी, प्यारे लाल जांगिड़ रानोली, राजेंद्र शास्त्री, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, ओम शर्मा, रेखाराम वर्मा, मुकेश सैनी, डॉ राम शरण रूंडला गोविंदगढ़ सहित 25 विभूतियों को सम्मानित किया गया.
मील राजस्थान में सर्वाधिक ब्लड डोनेशन करने वाली सूची में शामिल है तथा अब तक 108 बार रक्तदान कर चुके हैं. इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर छः बार राज्य स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हो चुके हैं.
मील ने कोरोनाकाल में भी कोरोना से गंभीर रोगियों की जान बचाने हेतु कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुई युवाओं को मोटिवेट कर 336 यूनिट से ज्यादा यूनिट प्लाज्मा डोनेट करवाया था. 28 वर्षो से शेखावाटी क्षेत्र में युवाओं की रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता लाकर अब तक अपने नेतृत्व में 350 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर पचास हजार से ज्यादा यूनिट डोनेट करवा चुके हैं तथा पच्चीस से ज्यादा ब्लड यूनिट जरूरत के समय जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवा चुके हैं. गत दो वर्ष पूर्व डेंगू पीड़ित रोगियों की जान बचाने हेतु एक हजार से भी ज्यादा प्लेटलेट डोनेट करवाई थी.
रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, रतन लाल सैनी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ब्लड बैंक के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ महावीर सैनी, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ कैलाश चंद्र जाट, टेक्निकल सुपरवाइजर एवं रक्त मोटिवेटर सत्येंद्र कुड़ी, मित्तल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुरेंद्र सिंह, विवेकानंद नवयुवक मंडल हर्ष के मुकेश सैनी, शंकर सैनी, रक्त मोटीवेटर राकेश पंवार, मील मोटर्स सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष मील, नियमित रक्तदाता महेंद्र काजला, सनी शिवसिंहपुरा, अनिल कस्वाँ, सुनील सैनी घोराणा, राम लखन सैनी, रक्तदाता महेंद्र डूडी, रामनिवास भामू, ताराचंद सेवदा, अंशु पंवार, संजय तिवारी, श्रीराम जाखड़,तोफिक बहलीम, दिलीप सबलपुरा, रघुवीर मील ने प्रशंसा करते हुए बधाई दी.