Rajasthan: पूनम अंकूर छाबड़ा ने सीएम से मुलाकात कर मांगो का सौंपा ज्ञापन

#Rajasthan News : पूनम अंकुर छाबड़ा ने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सूरतगढ़ को जिला बनाने की एवं प्रदेश को नशामुक्त बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. 

देश-विदेश में नशामुक्त आंदोलन की अलख जगाने वाली एवं शराबबंदी आंदोलन की बागडोर संभालने वाली पूनम अंकुर छाबड़ा ने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सूरतगढ़ को जिला बनाने की एवं प्रदेश को नशामुक्त बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. सूरतगढ़ आंदोलनकारियों से वार्ता कर मामले को सुलझाने की मांग रखी. पिछले एक माह से सूरतगढ़ में आंदोलन चलने का हवाला दिया.

पूनम छाबड़ा ने कहा जब तक प्रदेश नशामुक्त नही हो जाता तब तक आबकारी नियमों से शराब की दुकानों का संचालन हो. रात आठ बजे बाद प्रदेश में शराब की बिक्री जोरो पर है इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. साथ ही शराब की दुकानों पर लगे साइन बोर्ड व होर्डिंग लगना अवैध हैं, इन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वासन देते हुए कहा कि सूरतगढ़ वासियों से जल्द वार्ता की जायेगी एवं प्रदेश में आबकारी नियमों से ही दुकानों का संचालन होगा. 

Ashok GehlotCMOdrug free movementhindi khabarjaipurPoonam Ankur Chhabraprohibition movementrajasthan newsSikarसूरतगढ़