Rajasthan holiday on 11th April: राजस्थान सरकार का बड़ा एलान, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

Rajasthan holiday on 11th April: राजस्थान सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही कल यानी 11 अप्रैल को प्रदेश की सभी संस्थाएं बंद रहेगी.

Public Holiday : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, मुख्यमंत्री गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश प्रस्ताव को दी मंजूरी: प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल 2023 को मनाई जा रही है. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है. प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. अभी तक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश ही दिया जा रहा था. अब पूरे राजस्थान में 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को मजबूत बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया था. उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए थे. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित की

गहलोत सरकार ने 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जयंती अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. इसके बाद 11 अप्रैल 2023 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इससे राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की संख्या 30 और ऐच्छिक अवकाश की संख्या 20 हो गई है. गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है.

महिला एंव बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से लोकेश मालाकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबधित मांग की थी.

Ashok GehlotchuruCMOGovernment of Rajasthanhindi newshindi updatejaipurjhunjhunuPublic HolidayrajasthanRajasthan holiday on 11th Aprilrajasthan khabarshekhawati ab takSikartoday news