Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने सीकर में महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण, बोले- महंगाई के इस दौर में सरकार आपके साथ

Inflation Relief Camp: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है. राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को महंगाई से अधिकतम राहत दी जा रही है. महंगाई राहत कैंपाें के माध्यम से जनता को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.

Sikar News. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिले में शुक्रवार को आयोजित महंगाई राहत कैंपों में ग्रामीण व नगरीय कैंपों में 124828 परिवार लाभान्वित हुए है. उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कुल 548633 गांरटी कार्ड वितरित किए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को सीकर दौरे पर रहें इस दौरान गहलोत ने सीकर के वार्ड नम्बर 38 में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया एवं मौजूद जनसमूह को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है. योजनाओं से आमजन को महंगाई से अधिकतम राहत दी जा रही है. महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से जनता को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इन कैम्पों द्वारा घर-घर तक राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. कैम्पों से मिल रही राहत से गरीब परिवारों में पैसों की बचत होगी, जिससे उनके बच्चों का भविष्य संवरेगा. महंगाई राहत कैंप से आमजन को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने ने संबोधन में कहा मंहगाई राहत शिविरों में आमजन को राज्य सरकार की 10 योजनाओं में लाभान्वित किया जा रहा है. कहा राहत कैंप में पजीकरण करवारने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में महंगें इलाज की सुविधा, प्रतिमाह परिवारों को अन्नपूर्णा किट देने का प्रावधान, आरजीएचएस से कैशलेस उपचार, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, किसानों के लिए 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पुरानी पेंशन योजना जैसी सुविधाओं से आमजन को लाभांवित किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को पंजीकरण करवाकर उन्हे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हल भेंट करते हुए

राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित

इस दौरान गहलोत ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रदेश में 3,5 लाख युवाओं को नौकरी देने, अनुप्रति कोचिंग योजना में 30 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग करवाने, प्रदेश में 2000 महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने, 4 वर्षों में 303 कॉलेज व 42 कृषि कॉलेज खोले, राइट टू हेल्थ बिल लाने आदि से हर वर्ग लाभाविन्त हो रहा है.

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लाभार्थियों को स्कूटी सौंपी

सीकर को संभाग बनाकर जनता की मांग को किया पूरा

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा सीकर को संभाग एवं नीमकाथाना को जिला बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि आमजन की लम्बे समय से उठ रही इन मांगों को पूरा करना एक सुखद अनुभव . इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी व प्रशासनिक कार्यों में सुगमता आएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सीकर अग्रणी जिला बनकर उभर रहा है.उन्होंने मंहगाई राहत शिविर में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लाभार्थियों को स्कूटी सौंप कर उनसे बातचीत भी की.

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का राजेन्द्र पारीक, गोविन्द सिंह डोटासरा, जीवण खां द्वारा सम्मानित करते हुए

इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हेलीपैड पर पहुंचने पर सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला, दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह, फतेहपुर विधायक हाकम अली, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनिता गठाला, किशन सिंह चौहान, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस महानिरीक्षक उमेशचन्द्र दत्ता, पुलिस अधीक्षक करण शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, कांता प्रसाद मौर, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मुस्तफा कुरेशी, पूर्ण कंवर, फूल सिंह ओला ने अगवानी की.

इस दौरान पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, जिला कलेक्टर सीकर डॉ. अमित यादव, विशाल जागींड, नगर परिषद सभापति जीवण खां, गोविन्द पटेल, सी.आर. चौधरी सहित बड़़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे.

cm ashok gehlotcongress sikarLaxmangarh MLA Govind Singh DotasaraMahangai Rahat CamprajasthanRajasthan CongressRajendra PareekSikar