राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 19 जनवरी से 18 फरवरी 2023 के मध्य आयोजित की जा रही हैं. जबकि स्वंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 18 फरवरी के मध्य आयोजित की जाएगी और सैद्धांतिक परीक्षाएं 9 मार्च से प्रारंभ होंगी और 12 अप्रैल 2023 तक होंगी. राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से शुरू हो रही है. इसमें परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 तक रखा गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी कर दिए हैं. इसे संस्था प्रधान या टीचर स्कूल आईडी और लॉगिन पासवर्ड यूज करके चेक कर सकता है.
राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के रोल नंबर विद्यार्थी स्वयं नहीं देख सकते हैं. क्योंकि इसके लिए स्कूल कोड और पासवर्ड होना अनिवार्य है. विद्यार्थी अपना रोल नंबर अपने अध्यापक से पूछ कर प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी के एडमिट कार्ड पर रोल नंबर और सभी विषयों का टाइम टेबल सहित संपूर्ण जानकारी दी गई है. राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड 80 सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. इन्हें संस्था प्रधान या स्कूल अध्यापक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन आईडी द्वारा क्लास वाइज रोल नंबर डाउनलोड कर सकता है. ध्यान रहे राजस्थान बोर्ड 12th क्लास रोल नंबर 2023 से विद्यार्थी खुद चेक नहीं कर सकते हैं.
फॉलो करें: फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम यूट्यूब वेबसाइट
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना:
-
परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/ वीक्षक/ उड़नदस्ते के सदस्यों/ निरीक्षको आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा. इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/ मनाही/ अन्य उत्पात को दुराचरण माना जायेगा.
-
प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है. प्रश्न पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्तिम लिखित पृष्ठ पर “समाप्त शब्द लिखकर शेष रिक्त पृष्ठों को तिरछी लाइन से काटें.
-
विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर, मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी, किताब या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना निषेध है.
-
विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले प्रवेश कर सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड 12th क्लास रोल नंबर 2023 चेक करने के लिए लिंक पर पर जाएं Click Here
राजस्थान बोर्ड 12th क्लास रोल नंबर 2023 चेक करने की प्रक्रिया:
-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.
-
इसके बाद आपको होम पेज पर स्कूल कोड, पासवर्ड एवं पूछी गई जानकारी भरकर स्कूल डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेना है.
-
जैसे ही आप लोग इन करते हैं आपके सामने नॉमिनल रोल नंबर लिस्ट का ऑप्शन आएगा। इस पर आपको क्लिक करना है.
-
क्लिक करते ही आपके स्कूल के सभी विद्यार्थियों के रोल नंबर की लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी.
-
इसमें आप सभी विद्यार्थी के रोल नंबर चेक कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
Release date |
21/01/2023 |
Rajasthan Board Exam 12th Class Roll Number 2023 Check |
Click Here |
RBSE 12th Class Time Table 2023 |
Click Here |
Official Website |
Click Here |