RBSE Rajasthan Board Result 2022 : जल्द आने वाले हैं RBSE बोर्ड के रिजल्ट, यहां पढ़ें Latest Update

उम्मीद की जा रही है पहले 5वीं 8वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. 10वीं और 12वीं के परिणाम भी जल्दी जारी कर दिये जाएंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर से रिजल्ट देख सकेंगे.

ताजा जानकारी के मुताबिक अब मूल्यांकन प्रक्रिया का काम पूरा कर चुका है, अब जल्द ही आरबीएसई 5वीं 8वीं 10वीं व 12वीं के रिजल्ट ​जारी कर सकता है. 2022 में राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई हैं, और चूंकि बिहार बोर्ड, एमपी बोर्ड, छत्तीसगढ़ के रिजल्ट आ चुके हैं. ऐसे में राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं यानी 5वीं 8वीं 10वीं व 12वीं के रिजल्ट को लेकर इंतजार बेसबरी से किया जा रहा है.

उम्मीद की जा रही है पहले 5वीं 8वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. 10वीं और 12वीं के परिणाम भी जल्दी जारी कर दिये जाएंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर से रिजल्ट देख सकेंगे.  बताया जा रहा है कि बोर्ड की 12वीं वाणिज्य और विज्ञान का परिणाम अगले हफ्ते की शुरूआत में आ सकता है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं वाणिज्य और विज्ञान का परिणाम गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 2 माह पूर्व जारी होने की संभावनाएं हैं बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल को पूरी हो चुकी है..

बोर्ड की 12वीं विज्ञान की परीक्षा में लगभग दो लाख 32 हजार और वाणिज्य वर्ग में 27338 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. बोर्ड द्वारा अभी परिणाम की तिथि तय नहीं की है, लेकिन तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं बोर्ड सूत्रों के मुताबिक बोर्ड का पहला परिणाम प्रदेश के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला द्वारा जारी किया जा सकता है. इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है की बोर्ड का पहला परिणाम शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला अजमेर पहुंचकर बोर्ड कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी करेंगे.

RBSE Board Result 2022 को आप ऐसे चेक कर सकेंगे
1. आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर उपलब्ध राजस्थान कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना रोल नंबर समेत अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
4. आपका RBSE परिणाम 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख लें.