Science Day: सोभासरिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन, मानव जीवन में विज्ञान का महत्व की दी जानकारी

डॉ. सी वी रमन द्वारा आविष्कृत रमन प्रभाव के सम्मान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया. महाविद्यालय में पोस्टर एवं प्रोजेक्ट प्रैजेन्टशन प्रतिस्पर्धाऐं आयोजित की गई.

सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस सीकर के कम्प्यूटर इंजिनियरिंग विभाग द्वारा डॉ. सी वी रमन द्वारा आविष्कृत रमन प्रभाव के सम्मान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर एवं प्रोजेक्ट प्रैजेन्टशन प्रतिस्पर्धाऐं आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल सोलंकी, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, डीन अकादमिक डॉ. राजेश त्रिपाठी, डीन स्किल्स डॉ. राजेश गौड़, सोभासरिया कॉलेज प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग व विभागाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने किया. 

इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये ग्रुप प्राचार्य डॉ. सोलंकी ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि विज्ञान के विकास ने मानव जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डॉ. राजेश त्रिपाठी ने विज्ञान एवं अनुसंधान के तालमेल एवं इसमें विद्यार्थियों की भूमिका के बारे में सभी को अवगत कराया.

डॉ. उमा सोनी द्वारा दिये गये धन्यवाद अभिभाषण के पश्चात् सभी आगन्तुक अतिथियों एवं निर्णायक मण्डल ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोस्टर एवं प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम संयोजक हेमन्त पारीक ने बताया कि इस दौरान डॉ. बिनीत सिन्हा, संजीव अग्रवाल, गौरव मिटावा, ललित सैनी, अनवर जोया, महेश चौहान और समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newsNational Science Dayrajasthanrajasthan khabarScience DaySIKAR NEWSsobhasaria group of institutions