SFI का अनिश्चितकालीन धरना शुरू: 6 सूत्रीय मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
मोरारका राजकीय कॉलेज के सामने छात्र संगठन एसएफआई ने कॉलेज प्राचार्य को शिक्षा मंत्रालय के नाम ज्ञापन दिया है. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
मोरारका राजकीय कॉलेज के सामने छात्र संगठन एसएफआई ने शुक्रवार से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इस मौके पर छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य को शिक्षा मंत्रालय के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के अनुसार कॉलेज में यूजी में इतिहास व उर्दू विषय शुरू करवाने, पीजी में भूगोल व राजनीति विज्ञान शुरू करने, कॉलेज परिसर में गार्ड रूम की व्यवस्था करने, स्थायी व्याख्याताओं को लगाने, बकाया छात्रवृति जारी करने व खेल यूनिवर्सिटी शुरू करने की मांग की गई है.
जिला उपाध्यक्ष आशीष पचार ने बताया कि अगर मांगों के पूरा नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशीष पचार, कनिका, कोमल, दिव्या, पायल, निकिता, दिव्या सैनी, मोनिका, सरिता, प्रियंका, अंजली, रोहित, संजय दूत, कर्मवीर, विकाश, विशाल, बंटी, कंपेश, विक्की, रहीश, अनीश, रामनिवास, अरुण, अमित, अनिल, पुष्पेंद्र आदि मौजूद थे.