जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर में छात्र संगठन SFI ने अंतरंग प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि सीकर के लोकप्रिय सांसद कॉमरेड अमराराम जी थे। इसी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर धोद के पूर्व प्रधान उस्मान जी, CPIM जिला सचिव किशन पारीक, एस के कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जय प्रकाश पूनिया, प्रदेश के अध्यक्ष सुभाष जाखड़, शेखावाटी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र ढाका, पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज डोगीवाल, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश डूडी, जिला सचिव महिपाल गुर्जर थे। अमराराम ने बताया कि महाविद्यालय में बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए, तथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए संपूर्ण सुविधा होनी चाहिए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश पूनिया ने बताया कि एस एफ आई का इतिहास संघर्षों से भरा हुआ है। विद्यार्थी व नौजवान की आवाज सिर्फ एस एफ आई ही उठाती है। एस एफ आई प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया कि विद्यार्थी के जीवन में सभी प्रकार की एक्टिविटी होनी चाहिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने जीवन में नई-नई उपलब्धियां प्राप्त करें। विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया की इस प्रोग्राम का आयोजन SFI विज्ञान महाविद्यालय इकाई द्वारा करवाया गया। इस प्रोग्राम में महाविद्यालय के काफी विधार्थियो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा कॉलेज कमेटी व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अंकित पचार, छात्रसंघ महासचिव गजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, सूर्य प्रताप, धीरज बागड़ी, अंकित, दीपक गुर्जर, अंकित बजाड़, सुमित, रूपेश, काजल, विक्रम, सचिन चौधरी, कपिल शर्मा, हार्दिक इत्यादि सैकड़ों विद्यार्थी सहित SFI के जिले के नेता व छात्रसंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।