Sikar: अंबेडकर जयंती तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

सीकर: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती 14 अपै्रल को सीकर में भव्य आयोजन के साथ मनाई जाएगी. जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई.

सीकर में 14 अप्रैल को होने वाली अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर कृष्णा छात्रावास में बेठक आयोजित की गई. डॉ राजकुमार महरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा बाबा साहेब अम्बेडकर ने महिलाओं, वंचितों, शोषितों को लेकर अपने जीवन में संघर्ष किया और भारत के भाग्य विधाता बने. बाबा साहेब ने भारतीय संविधान की रचना कर हर वर्ग को हक अधिकार दिये है जिसके कारण आमजन अपने स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर रहा है.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

मोहन बाजोर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अंबेडकर जयंती भव्य रूप से मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा पूर्व संध्या पर कल्याण सर्किल से मशाल जुलूस निकाला जाएगा. साथ ही सम्मान समारोह को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई. बैठक में सुरेश दानोदिया, डॉ. विरेन्द्र वर्मा, डॉ. मंजु वर्मा, हरिराम बुनकर, अक्षय दानोदिया, जितेन्द्र देवठिया, अशोक वर्मा, विवेक सिंह महरिया, रमेश मलिण्डा, धर्मवीर गोकुलपुरा, राजेश जोया, रोशन वर्मा, रामावतार सांखला, अनिल तिड़दिया, नवदीप जाटोलिया, लल्लूराम खर्रा, राजेश रोलन, सोहन बडोदिया, ताराचन्द डालमास, शैलेस दानोदिया, रोहित बानूड़ा, डॉ. रामेश्वर लाल वर्मा सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे.

Ambedkar JayantiAmbedkar Jayanti on 14th AprilBhimrao Ambedkarhindi khabarhindi newsrajasthanSikar