Sikar: केशवानन्द में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को दी समझाइश

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अवसर पर नशा मुक्ति टीम द्वारा संस्थान में निबंध व खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया.

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राहड उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं संजय मुंडोतिया परिकिरण एवं कारागृह कल्याण विभाग, शुभम कुमार प्रशासनिक अधिकारी, बंशी लाल कुमावत विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित रहे.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बताया कि समाज के कमजोर वर्ग को विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, विशेष रूप से एससी एसटी, ओबीसी में विशेष वर्ग को छात्रवृति देता है साथ ही विधवा पेंशन एवं पालनहार जैसे कई योजनाओं के माध्यम से कमजोर वर्ग को सम्बल प्रदान करता है. वर्तमान संदर्भ में समाज में नशे का चलन देखने में आ रहा है. यदि आम व्यक्ति दृढ इच्छा शक्ति से इसे छोडना चाहे तो मुक्त हो सकते है.कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि नशा बर्बादी का प्रतीक है. महाविद्यालय द्वारा समय समय पर नशा मुक्ति के सेमीनार आयोजित करवाता रहता है. नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावत ने बताया कि नशा केंसर जैसी बिमारियों को बुलावा देता है. इसका छुटकारा सामाजिक क्रांति द्वारा ही सम्भव है.

संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि नशा एक ऐसे दिमक की भांति है जो कि शरीर और सामाजिक प्रतिष्ठा को नष्ट कर देता है. इससे बचाव ही इसका उपाय है. नशा मुक्ति कार्यक्रम की टीम द्वारा निबंध एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया. जिसमे निशा शर्मा, टीना, मनीश व राहुल को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एव खेल प्रतियोगिता में मानसिंह, सतीश यादव, सचिन महला, कोमल यादव, खुशबु सैनी, पायल नेहरा को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

hindi khabarhindi newsrajasthanshekhawati newsSikarSwami Kesavanand Convent SchoolSwami Kesavanand Convent School Bhadadar SikarSwami Kesavanand Educational Institute