Sikar: चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने वृद्धाश्रम में सोनी ने सहयोग से लगाए पक्षियों के लिए परिंडे
चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने वृद्धाश्रम में सोनी के सहयोग से पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और इस दौरान वृद्धाश्रम में दो सीमेंट की बैंच का सहयोग भी किया.
चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट सीकर की ओर से सीकर झुंझुनूं बाईपास राधाकिशनपुरा स्थित वृद्ध आश्रम ए डे केयर प्रेमालय में मंडावा निवासी वरिष्ठ शिक्षाविद् शिवभगवान सोनी की प्रेरणा से रविवार को पक्षियों के लिए चुग्गा पानी के लिए परिंडे लगाए गए. सोनी ने वृद्ध आश्रम में इस दौरान दो सीमेंट की बैंच सहित अन्य सहयोग भी किया.
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व फन क्लब की ओर से एक्टिविटी आयोजित की गई. बच्चे के साथ वृद्धाश्रम के वृद्धजन भी फन एक्टिविटी में मस्ती से सराबोर हो गये. इस दौरान आश्रम में श्रमदान करते हुए सफाई भी की गई. इसमें अशोक दानोदिया, बंटी शर्मा आदि ने भी सहयोग किया. आश्रम के व्यवस्थापक एडवोकेट रामचंद्र ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान अध्यक्ष महावीर सोनी, लोकेशचदं माथुर, कोषाध्यक्ष मालीराम पारीक, हरीश शर्मा, प्रतीक शर्मा आदि मौजूद रहे.