Sikar: नशा नहीं करने की विद्यार्थियों को दिलाई शपथ, चिकित्सा विभाग द्वारा जारी जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम: राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में विद्यार्थियों को नशा नही करने की शपथ दिलाई गई.

Sikar News: चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत जिले में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों व शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर तम्बाकू, गुटखा, जर्दा, खैनी, बीडी, सिगरेट से होने वाले शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में गुरूवार को जिले के  हमीरपुरा, मनासिया, हरसावा के  राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गतिविधियों का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों का नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे.

जनजागरूकता कार्यक्रम में एनटीसीपी के जिला समन्वयक डॉ संजय शर्मा के नेतृत्व में बच्चों को तम्बाकू उत्पाद से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी दी गई. इसके अवसर पर निबंधन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गय. प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को बैग व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य सभी विद्यार्थियों को पेन्सिल, सोपनर एवं इरेज़र पारितोषिक के रूप में दिए गए. 

hindi khabarhindi newsNational Tobacco Control Programrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikar