Sikar: नृत्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, दो माह तक चलेगी कार्यशाला
Sikar News: अभिव्यक्ति कला प्रशिक्षण संस्थान सीकर द्वारा नृत्य कार्यशाला का आयोजन करवाया जा रहा है. इस कार्यशाला मे कथक, उपशास्त्रीय, राजस्थानी नृत्य एवं भारत के परंपरागत नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
अभिव्यक्ति कला प्रशिक्षण संस्थान सीकर द्वारा आयोजित होने वाली नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को संस्थान के प्रांगण में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. जो कि 2 माह तक लगातार नृत्य सिखाने के रूप में चलती रहेगी. अभिव्यक्ति कला प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष डॉ अनुपमा सक्सेना ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिदिन शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक कथक, उपशास्त्रीय, राजस्थानी नृत्य एवं भारत के परंपरागत नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो कि केवल बालिकाओं के लिए होगा.
पिछले कई सालों से लगातार अभिव्यक्ति के नृत्य कार्यशाला के प्रयासों के कारण सीकर शेखावाटी में भी उत्तर भारत के एकमात्र शास्त्रीय नृत्य कत्थक के प्रति रुझान बढ़ने लगे है शास्त्रीय नृत्य का प्रारंभिक ज्ञान बालिकाओं को मिले यही इस कार्यशाला का उद्देश्य भी है. लोक संस्कृति की मोहक अभिव्यक्ति लोक नृत्य के माध्यम से होती है. कत्थक जहां अनुशासन सिखाता है वही लोक नृत्य में उदारता होती है, यही कारण है कि कार्यशाला में दोनों विधाओं का समायोजन किया गया है. अभिव्यक्ति केवल बालिकाओं के लिए समर्पित संस्था है
अतः इस नृत्य कार्यशाला में बालिकाएं भाग ले सकती हैं. जिसमें न केवल नृत्य बल्कि मंच प्रस्तुतीकरण व वेश विन्यास का प्रशिक्षण भी कार्यशाला के माध्यम से बालिकाओं को दिया जाता है. सीकर के बसंत विहार स्थित कार्यालय एवं नृत्य प्रशिक्षण संस्थान में 1 मई से नृत्य कार्यालयशाला का शुभारंभ कर दिया गया है. इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ नेकी राम आर्य, संरक्षक प्रोफेसर विनोद बहादुर सक्सेना, डॉ अनुपमा सक्सेना, संस्थान उपाध्यक्ष हरीश माथुर एवं कत्थक सिखाने वाली टीम व बालिकाएं उपस्थित रहे.