Sikar: पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, परिजनों को किया पांबद

Sikar News: दांतारामगढ़ पुलिस ने कस्बे में हो रहे बाल विवाह को रूकवाया. बाल विवाह में 9 साल की दुल्हन और 11 साल का दुल्हा था.

दांतारामगढ़ पुलिस ने बाल विवाह रुकवाया है. बाल विवाह में दुल्हन की उम्र 9 साल तो दूल्हे की उम्र 11 साल थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के परिजनों को पाबंद किया. मामला सीकर के दांतारामगढ़ इलाके के अहीर का बास है. मदनलाल अपनी 9 साल की बेटी की शादी महाराजपुरा गांव निवासी पूसाराम यादव के 11 साल के नाबालिग बेटे के साथ कर रहा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों दूल्हा- दुल्हन नाबालिग मिले.

थाना अधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया दोनों के परिजनों को पाबंद किया गया है. थाना अधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में इलाके में बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर पुलिस पूरी नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले नौसाल़ गांव में भी पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई थी.

DantaramgarhrajasthanSikarsikar police