Sikar: प्रिंस एकेडमी के दर्शन पचार का राजस्थान अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन
PRINCE ACADEMY: CBSE इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के छात्र दर्शन पचार ने पिछले 3 सालों के कड़े अभ्यास के बाद राजस्थान अंडरः14 क्रिकेट टीम में जगह बना ली है. राज्य स्तर पर हासिल हुई इस सफलता पर प्रिंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, जयपुर द्वारा सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के छात्र दर्शन पचार का राजस्थान अंडर-14 क्रिकेट टीम के लिए चयन किया गया है. हैड क्रिकेट कोच रमेश मीणा के अनुसार प्रिंस क्रिकेट एकेडमी में पिछले 3 सालों से कड़ा अभ्यास कर रहे दर्शन ने अब तक कुल 10 मैचों में 4 अर्द्धशतक व 1 शतक के साथ 414 रन बनाकर 12 विकेट भी हासिल किये हैं.
दर्शन का सबसे ज्यादा एमवीपी पॉइंट के साथ पुरे राजस्थान में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. दर्शन ने अपनी सफलता का श्रेय प्रिंस क्रिकेट एकेडमी, कोच रमेश मीणा, सुरेश गोस्वामी, देवेन्द्र सिंह शेखावत एवं अभिषेक शर्मा को दिया है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी प्रिंस स्कूल एवं प्रिंस क्रिकेट एकेडमी के छात्र हिमांशु नेहरा का राजस्थान रणजी टीम में चयन हो चुका है. राज्य स्तर पर हासिल हुई इस सफलता पर प्रिंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा. प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत सवामी व खेल प्रभारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने चयनित विद्यार्थी एवं अभिभावकों को बधाइयां दी.