Sikar: प्रिंस लोट्स वैली ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिम्पयाॅड में जीते 60 मेडल
Felicitation Ceremony: इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिम्पयाॅड में प्रिंस लोट्स वैली के विद्यार्थियों ने 60 मेडल जीते है. इस सफलता पर संस्था में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस लोट्स वैली के विद्यार्थियों ने यूनिफाईड इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिम्पयाॅड में 60 मेडल जीते है. इनमें से 8 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर टाॅप-100 में जगह बनायी है जबकि 52 विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया है.
विद्यार्थियों की इस सफलता पर संस्था में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं मनोज ढाका, प्रिंसिपल पूनम चौहान एवं सपना शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाईयां दी.