Sikar: भगवान नृसिंह का प्राकट्य उत्सव मनाया श्रद्धा एवं धार्मिक विधान के अनुसार

Sikar News: भगवान नृसिंह मंदिर खाखी अखाड़ा में गुरूवार को नृसिंह प्राकट्य दिवस श्रद्धा और धार्मिक विधान के अनुसार मनाया गया.

सीकर.छोटा तालाब स्थित चमत्कारिक भगवान नृसिंह मंदिर खाखी अखाड़ा में गुरूवार को नृसिंह प्राकट्य दिवस श्रद्धा और धार्मिक विधान के अनुसार मनाया गया. इस अवसर पर भगवान नृसिंह की भव्य आरती पूजा की गई. जानकारी देते हुए मंदिर के महंत घनश्यामदास एवं महंत दयालदास महाराज ने बताया कि छोटा तालाब स्थित चमत्त्कारिक नृसिंह मंदिर में भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगवान नृसिंह का अवतार दिवस नृसिंह चतुर्दशी के रूप में मनाया गया.

इसी दिन भगवान विष्णु ने हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए आधे सिंह और आधे मनुष्य के रूप नृसिंह का अवतार धारण कर प्रहलाद भक्त की रक्षा की थी. नृसिंह चतुर्दशी पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया एवं महंत घनश्यामदास व महंत दयालदास महाराज के सानिध्य में महाआरती की गई और उसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. 

इस दौरान सुनील सहल, सुशील माटोलिया, एडवोकेट यतीन्द्र शर्मा, गिरीश प्रधान, संजय शर्मा, अनिल डोकवाल, वैद्य राजकुमार ,अजीतपाल जैन, विनय शर्मा, ओमप्रकाश खण्डेला, विकास शर्मा, योगेश प्रधान, देवीशंकर इन्दौरिया, मधुसूदन पाटोदा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newsLord Narasimha TempleLord Narasimha Temple SikarrajasthanSIKAR NEWS