Sikar: सीए सुनील मोर ‘CPE कमेटी’ में सहवृत सदस्य मनोनीत, किया अभिनंदन

Rajasthan: भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली द्वारा सत्र 2023-24 के लिए कमेटियों का गठन किया है. जिसमें सीकर के वरिष्ठ सीए सुनील मोर को सीपीई कमेटी में सहवृत सदस्य मनोनीत किया है. जो कि शेखावाटी क्षेत्र के चार्टर्ड आकाउंटेंट्स के लिए गौरव की बात है.

भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली द्वारा सत्र 2023-24 के लिये कमेटियों के गठन की घोषणा की गई, सेन्ट्ल काउन्सिल मेम्बर सीए प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि आई. सी. ए. आई. के अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी द्वारा सीकर के वरिष्ठ सीए सुनील मोर को ’’सी.पी.ई. कमेटी‘‘ में सहवृत सदस्य मनोनीत किया गया हैं. इस कमेटी में सीए मोर का सदस्य बनाया जाना शेखावाटी क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट्स के लिये गौरव और सम्मान की बात है.

उल्लेखनीय हैं कि सीए सुनील मोर ने गत 25 वर्षो से शेखावाटी क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट्स एवं सीए छात्रों की गतिविधियों के लिये सीकर शाखा को स्थापित करने मे मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. सीए मोर इससे पूर्व भी भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली तथा रीजनल काउन्सिल कानपुर की कमेटी में सहवृत सदस्य के रूप में सीए प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के लिये प्रयास किये हैं. 

इस अवसर पर सीए सुनील मोर ने बताया कि सीए संस्थान, नई दिल्ली की इस कमेटी का मुख्य रूप से प्रेक्टिस करने वाले चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट्स के हितों को ध्यान में रखते हुये देश भर व विदेश में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करने का एवं केन्द्र सरकार को सम्बधित सुझाव देने का उद्वेष्य रहता हैं. मोर ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट्स की देश एवं विदेश में अलग पहचान हैं. यहॉ के युवा चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट्स जो कि प्रेक्टिस कर रहे हैं उनके लिये विशेष रूप से प्रयास किये जायेगे. 

सीए सुनील मोर की उक्त कमेटी में नियुक्ति किये जाने पर भारतीय सीए संस्थान के केन्द्रीय परिषद के सदस्य सीए प्रकाश शर्मा, सीए रोहित रूवाटियां एवं पूर्व केन्द्रीय परिषद सदस्य सीए विजय गर्ग जयपुर सहित सीकर के वरिष्ठ सीए डी. डी. शर्मा, प्रहलाद झूरिया, सुशील अग्रवाल, मनीष गिनोडियां, संजय कुमावत, बी. पी. क्याल, लोकेष शर्मा, पंकज अग्रवाल, सुनील नाऊवाला, अरूण भास्कर, अंकित कुमार, आषीष गुप्ता, नीरज शर्मा, अमित मांड़िया,

सीए राजीव लोचन शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, कमल तोषनीवाल, मनोज शर्मा, मुरारी कान्त अग्रवाल, विनोद शर्मा,  देंवकी नन्दन गुप्ता, आनन्द मोर, अंकित बिदावतका, राहुल मोर, संदीप शर्मा, हरिराम शर्मा, दिनेश अग्रवाल एवं बसन्त काबरा सहित क्षेत्र के अन्य चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट्स ने खुशी जाहिर करते हुये सीए मोर को बधाईयां दी एवं इस मनोनयन के लिये भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली के अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी एवं उपाध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल का आभार व्यक्त किया.

C.P.E. committeeCA Institute of India New DelhiCA sunil mor sikarChartered AccountantsNew DelhirajasthanSikarsikar update