Sikar: स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान में मनाया डॉ. अंबेडकर का जन्मदिन
सीकर के स्वागमी केशवांद शिक्षण संस्थान में डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस दौरान अंबेडकर साहब के विचारों को अपने जीवन मे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
Sikar: NH-52 स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान भडाढर सीकर में आज डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का 132वॉ जन्मदिन बड़ी धुमधाम से मनाया गया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने विद्यार्थियों को परिश्रम, लगन, साधना के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने और अंबेडकर साहब के विचारों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर नर्सिग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावत ने अंबेडकर साहब के जीवन, शिक्षा और देश में उनके अमूल्य योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. पी. जी. कॉलेज प्राचार्य ललिल किशोर तँवर ने भारतीय सविधान के निर्माण में इनके योगदान पर प्रकाश डाला और बताया कि जब अंबेडकर साहेब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे उस समय यूनिवर्सिटी की लाइब्ररी में अठारह घंटे लगातार पढ़ाई करते थे. इस मौके पर चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह ढाका, पॉलीटेक्नीक प्राचार्य जगदीश सांलकी और शिक्षकगण सहित छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे.