Sikar: 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में नन्दनी सोनी ने प्राप्त किये 91 % अंक
सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा गुरूवार को घोषित कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में नन्दनी सोनी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है. नन्दनी ने इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, अपने दादा पूर्णमल सोनी, दादी पुष्पा देवी तथा अपने माता-पिता संजू सोनी एवं चन्द्र प्रकाश सोनी को दिया है.
नन्दनी की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुषी का माहौल है. नन्दनी का सपना डॉक्टर बनना है. नन्दनी का कहना है अगर आपको जीवन में किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करनी है तो कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता.