Sikar News: बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीराम प्राकट्य महोत्सव, मंदिर में गूंजे बधाई गीत

सीकर के सोभासरिया विश्राम भवन स्थित श्रीराम मंदिर में बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट की ओर से भगवान श्रीराम का प्राकट्य महोत्सव मनाया गया.

बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट की ओर से सोभासरिया विश्राम भवन स्थित श्रीराम मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति ही पूरे उल्लास, उमंग व मंगलगीतों तथा बधाइयों के आदान-प्रदान के साथ ही आर्द्रा नक्षत्र में भगवान श्रीराम का प्राकट्य महोत्सव पूर्ण विधि-विधान के साथ मनाया गया. इससे पूर्व सम्पूर्ण मंदिर परिसर को गुब्बारों, रोशनियों एवं झालरों से सजाया गया. प्रातः 9 बजे से ही एक तरफ तो गर्भ गृह के बाहर मंदिर एवं विशाल पाण्डाल में कोलकाता एवं राजस्थान के प्रसिद्व कलाकारों द्वारा मंगलगीत एवं भजन हो रहे थे, तो दूसरी तरफ गर्भ गृह में भगवान श्रीराम का पंचामृत इत्यादि से नहला धुलाकर भव्य श्रृंगार हो रहा था.

प्राकट्य महोत्सव में भजनों एवं मंगलगीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां हुई. भजनों की प्रस्तुतियों में स्वयं पी आर अग्रवाला, घनश्याम प्रसाद अग्रवाला एवं कुंज बिहारी अग्रवाला ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी. सभी महिला श्रृद्धालुओं का तिलक एवं कण्ठी पहनाकर महिला सदस्य स्वागत-अभिनन्दन कर रही थी तो पुरूष श्रृद्धालुओं का भी तिलक एवं कण्ठी पहनाकर स्वागत हो रहा था.

प्राकट्य की पावन बेला आते ही श्रीराम मंदिर के पट खोल दिये गये और जयघोष के नारों एवं बधाइयों के वितरण के साथ भगवान श्रीराम के उपस्थित हजारों श्रृद्धालुओं ने दर्शन कर अपने नयनों एवं दिलों को तृप्त किया. प्राकट्य के समय सोभासरिया परिवार के सभी सदस्य बढ़चढ़ कर बधाइयां बांट रहे थे. तत्पश्चात् भगवान श्रीराम की महाआरती की गई जिसमें सर्वसमाज के गणमान्य श्रृद्धालु एवं भारी संख्या में मातृषक्ति का प्रतीक महिला श्रृद्धालु भी षामिल हुई. महिला एवं पुरूष श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

कार्यक्रम के दौरान सोभासरिया परिवार की ओर से शीतल पेय, मिनरल वाटर एवं चाय इत्यादि का प्रभावी इंतजाम भी किया हुआ था. आगन्तुक श्रृद्धालुओं ने बताया कि सीकर शहर में ऐसा भव्य एवं धूमधाम से भगवान श्रीराम का प्राकट्य महोत्सव का आयोजन देखकर ऐसा लगा जैसे हम लोग साक्षात् अयोध्या में भगवान श्रीराम का प्राकट्य, संतोषसुख लेकर निहाल हो गये है. समारोह के अंत में प्रसाद वितरण के समय बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाला व उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद अग्रवाला व कुंज बिहारी अग्रवाला ने सभी आगन्तुक श्रृद्धालुओं को प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया.

Baijnath Sobhasaria Trusthindi newshindi updateHinid Khabarrajasthanrajasthan khabarRamnavamiShekhawati UpdateSikarSobhasaria Vishram Bhavan Sikar