Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, अगले तीन दिन तेज बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर कम नहीं हुआ है. पिछले दो दिन से मौसम साफ होने के कारण गर्मी का जोर बढ़ता जा रहा है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विशेषज्ञों की माने तो 3 मई तक बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश में कमजोर हुए मानसून का असर शेखावाटी में नजर आने लगा है. इसके पहले ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. जिसके असर से सीकर में मई के पहले सप्ताह में भी ज्यादातर बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ अंधड़ भी चल सकता है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने अगले तीन दिनों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. 

कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर (सीकर) पर पिछले 24 घंटों में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वही आज सुबह न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया था. वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और 1 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर में 3 मई तक बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने के आसार है. बारिश से तापमान में गिरावट भी होगी.

hindi newshindi updaterainy weatherrajasthanRajasthan WeatherRajasthan Weather UpdateSikarweather update