World Earth Day 2023: प्रिंस स्कूल में मनाया गया वर्ल्ड अर्थ-डे
Sikar: प्रिंस स्कूल में वर्ल्ड अर्थ-डे मनाया गया. इस अवसर विद्यार्थियों ने नो प्लास्टिक, फ्रेश एयर, मोर ट्री के संदेश के साथ इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट थीम पर डांस, स्पीच व नाट्य प्रस्तुतियाँ दी.
सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल में वर्ल्ड अर्थ-डे मनाया गया. इस अवसर विद्यार्थियों ने नो प्लास्टिक, फ्रेश एयर, मोर ट्री के संदेश के साथ इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट थीम पर डांस, स्पीच व नाट्य प्रस्तुतियाँ दी. सी.एम.डी. राजेश ढिल्लन ने कहा कि ऐसे इवेंट्स का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी व इसके एनवायरमेंट को संरक्षित करने के साथ लोगों में एनवायरमेंटल अवेयरनेस बढ़ाना है ताकि फ्यूचर जनरेशन के लिए नेचुरल रिसोर्सेज की उपलब्धता एवं प्योरिटी बनी रहे.प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल ने कहा कि आज बढ़ते पॉल्यूशन व ग्लोबल वार्मिंग की परिस्थितियों में अर्थ-डे सेलिब्रेशन की प्रांसगिकता और भी बढ़ गयी है. इस दौरान समस्त स्टॉफ सदस्यों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया व कार्यक्रम का संचालन छात्रा सोनम, नेहा व मीनाक्षी के द्वारा किया गया.