World Health Day: भारत स्काउट गाइड ने विश्व स्वास्थ्य दिवस, अनेक कार्यक्रम आयोजित

Sikar: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा सीकर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए. जिनमें विद्यार्थियों को एक्टिव लाइफ स्टाइल, एक्सरसाइज करना, स्वस्थ भोजन करना, स्क्रीन टाईम करना सहीत स्वास्थ्य से जुडी जानकारी दी गई.

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में विभिन्न स्थानीय संघ एवं स्काउट गाइड द्वारा जिलेभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के तहत निबंध, पोस्टर, भाषण, फ्रिज, प्रतियोगिताओं एवं जन चेतना रैली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में स्थानीय संघ सचिव प्यारेलाल नायक के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानासी में संगोष्ठी आयोजित की गई एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा पहला सुख निरोगी काया, सभी लोग सुखी रहें, स्वस्थ रहें. सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया सभी लोग शाकाहारी बनों. मांसाहार से बहुत सी बीमारियां हो रही हैं.

उन्होंने फसलों में पेस्टिसाइड के उपयोग से होने वाले कैंसर, बढ़ते वायु प्रदुषण से श्वसन तंत्र जुड़ी बीमारी, असुन्तलित खानपान से पांचन तंत्र, एल्कोहल से लीवर संबंधी रोग, अशुद्ध जल से होने वाली बीमारी आदि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समय रहते यदि हम सचेत नहीं हुए तो आगे भंयकर बीमारियां फैलेगी. बहुत लोग मारे जायेंगे, लाशों पर लाशों का नजारा होगा और कोई भी उठाने वाला नहीं मिलेगा. अपिल करते हुए कहा साथियों हमें भी रोगों से बचना है और दूसरो को भी बचाना है. हमें अगर स्वस्थ रहना है तो फिर से प्रकृति के नजदीक जाना होगा. प्रकृति से जुड़िये और अपने आस-पास सफाई रखों व अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगायें, तभी हम और यह सृष्टि बच पायेगी और अगर ऎसा नहीं करोगे तो विनाश निश्चित रूप से होगा. 

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्काउट गाइड द्वारा रा .उ.मा.विद्यालय बरसिंहपुरा में पक्षियों के परिंडे लगाए गए. प्रधानाचार्य रविकांत अग्रवाल द्वारा पानी भरा गया, झाबर सिंह स्काउट मास्टर ने र्कायक्रम का संचालन किया.  भारतीय विद्यापीठ फतेहपुर में स्काउट मास्टर किशोर कृष्णा के मार्गदर्शन एवं रेंजर अतुल्या कृष्णा के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रा.उ.मा.विद्यालय सिहोट बड़ी में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी स्काउट मास्टर बाबूलाल मीना ने अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया.

प्रोफेसर सुनीता चौधरी ने बताया कि व्यक्ति के लिए एक्टिव लाइफ स्टाइल, समय से सोना, पूरी नींद लेना, एक्सरसाइज करना, स्वस्थ भोजन करना, ज्यादा पानी पीना तथा स्क्रीन टाइम कम करना जैसी महत्वपूर्ण बातें बच्चों को बताई. वहीं चिकित्सा विभाग के सीएचओ मनोज कुमार ने बताया कि इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन पूरी दुनिया में शारीरिक मानसिक और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने के साथ जश्न मनाता हैं. बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना को प्रर्दशित किया. इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

Good Health Care TipsGovernment Higher Secondary School BarsinghpuraGovernment Higher Secondary School ManasiGovernment Higher Secondary School Sihot Badihindi khabarIndian School FatehpurlaxmangarhMedical Department Sikarrajasthan newsrajasthan updateScout GuideSikarWorld Health DayWorld Health Day 2023