अपेक्स स्काईलाइन में ब्रेन हेमरेज मरीज का सफल उपचार…

गंभीर हालत में भर्ती मरीज वेंटिलेटर से स्वस्थ होकर घर लौटा, अब जयपुर रैफर की जरूरत नहीं

झुंझुनूं की रोड नंबर 3 पर स्थित अपेक्स स्काईलाइन अस्पताल में 57 वर्षीय एक ब्रेन हेमरेज मरीज का वेंटिलेटर पर सफल इलाज कर नया जीवन दिया गया। गंभीर अवस्था में लाए गए मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां धीरे-धीरे सुधार होने पर उसे मशीन से हटाकर पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दे दी गई।

इस उपचार को न्यूरो और स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में डॉ. विनोद जांगिड़, डॉ. संजय डूडी, डॉ. एहसान अली, डॉ. मनोज समोता, डॉ. अवीशा और डॉ. अशोक की टीम ने अंजाम दिया। ICU स्टाफ और नर्सिंग टीम का विशेष सहयोग रहा। मार्केटिंग हेड दीपक सैनी ने बताया कि पहले ऐसे मरीजों को जयपुर भेजा जाता था, लेकिन अब ये सेवाएं यहीं उपलब्ध हैं। अस्पताल में अन्य प्रमुख विभागों की सुविधाएं भी शुरू की जा चुकी हैं।

Comments are closed.