अर्थशास्त्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. बजरंगलाल गुप्ता को मानद पीएचडी उपाधि…

शेखावाटी विश्वविद्यालय ने दिल्ली समारोह में किया सम्मान, देशभर से जुटे शिक्षाविद

शेखावाटी विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री, लेखक और शिक्षाविद डॉ. बजरंगलाल गुप्ता को उनके अकादमिक और सामाजिक योगदान के लिए मानद पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. योगेश सिंह जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अनिल कुमार राय ने की।

सम्मान प्राप्ति के बाद डॉ. गुप्ता ने समावेशी और न्यायसंगत आर्थिक विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आय का संतुलित वितरण नहीं होगा, तब तक विकास अधूरा रहेगा। समारोह में अर्जुन मेघवाल ने डॉ. गुप्ता के सीकर से जुड़े आत्मीय संबंधों को रेखांकित किया, जबकि अन्य वक्ताओं ने उनके चिंतन और विचारों को वैश्विक महत्व का बताया। आयोजन में देशभर से शिक्षाविद, विद्वान और विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अमित राय जैन और प्रशांत जैन ने किया।

Comments are closed.