अशोक चक्र विजेता कैप्टन तंवर को श्रद्धांजलि, बिहारीपुर में मेला और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन…

शहादत की याद में पुष्पांजलि, पहलवानों को सम्मान और राजकीय भवन को नाम देने की उठी मांग

पाटन, 13 अप्रैल। मणिपुर में वीरगति को प्राप्त हुए अशोक चक्र विजेता कैप्टन महेंद्र सिंह तंवर की स्मृति में पाटन के बिहारीपुर गांव में रविवार को श्रद्धांजलि मेला आयोजित किया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गांववासियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कैप्टन तंवर ने 13 नवंबर 1964 को मणिपुर में तैनाती के दौरान 12 उग्रवादियों को मार गिराया था, जिसके लिए उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

कार्यक्रम में कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्नल कर्मवीर सिंह, अनिरुद्ध सिंह, गोकुल सिंह और कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। ग्रामवासियों और पूर्व सैनिकों ने फिर से यह मांग दोहराई कि किसी राजकीय भवन को कैप्टन तंवर के नाम से समर्पित किया जाए। पंचायत द्वारा इस संबंध में पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है और कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं।

Comments are closed.