आईएएस बनी सुश्री टीना कल्याण है दिसनाऊ गांव के महरिया परिवार की दोहिती…
विधुत निगम के सहायक अभियंता सतीश महरिया की भानजी टीना कल्याण बनी आईएएस
लक्ष्मणगढ़। यूपीएससी परीक्षा 2024 के घोषित फाइनलपरिणाम 324वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने वाली डॉ राजेन्द्र कल्याण व श्रीमती तारामणी निवासी पुरोहितों की ढाणी (मोहनबाडी) नवलगढ़ की सुपुत्री सुश्री टीना कल्याण लक्षमनगढ तहसील के दिसनाऊ के महरिया परिवार की दोहिती है ।
यह जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक नेता हरलाल सिंह महरिया ने बताया कि में सुश्री टीना कल्याण दिसनाऊ निवासी डॉ अम्बेडकर विचार मंच समिति लक्ष्मणगढ़ के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य भगवानदेव महरिया व पूर्व सरपंच श्रीमती पाना देवी महरिया की दोहिती व अजमेर विद्युत वितरण निगम में सहायक अभियंता सतीश महरिया की भानजी है। देश की सर्वोच्च परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा में अखिल भारतीय स्तर पर पहले ही प्रयास में 324वीं रैंक हासिल कर शानदार सफलता प्राप्त कर परिजनों, गांव, ननिहाल व समाज का नाम रोशन किया है। टीना कल्याण की शानदार सफलता पर डॉ अंबेडकर विचार मंच समिति लक्षमनगढ के सभी संरक्षक मंडल, सलाहकार मंडल, पदाधिकारी सदस्यों व कार्यकर्ताओं सहित शुभचिंतकों, सहयोगियों व समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।
Comments are closed.