आईएएस में चयनित मोना जाखड़ का पैतृक गांव सांखू पहुंचने पर किया भव्य स्वागत व अभिनंदन…
अखिल भारतीय सेवा परीक्षा में 490वीं रैंक
अखिल भारतीय सेवा परीक्षा में 490वीं रैंक हासिल कर अपने पैतृक गांव पहुंची मोना जाखड़ सुपुत्री सुभाष जाखड़ व सुपौत्री झाबर सिंह जाखड़ का गांव की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर नागरिक अभिनंदन किया।
महंत अभयनाथ महाराज मुकुन्दगढ़ मंडी के सानिध्य आयोजित समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, दिनेश जोशी, भागीरथ गोदारा, नवरंग चौधरी लालासी, मेघवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सेवार्थी मंचस्थ अतिथि थे। इस अवसर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.