आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के प्रथम समाधि दिवस पर विधान का आयोजन…

दिगंबर जैन महिला महासमिति सीकर संभाग ने बालिका छात्रावास को सहयोग राशि प्रदान की

दिगंबर जैन महिला महासमिति सीकर संभाग ने संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के प्रथम समाधि दिवस पर आचार्य विद्यासागर महामंडल विधान का आयोजन किया। बजाज रोड स्थित दिगंबर जैन नया मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानाचार्य पं. देवेंद्र जैन ने मांगलिक क्रियाएं संपन्न कराईं, जबकि पं. जयंत जैन शास्त्री ने विनयांजलि दी। दीप प्रज्ज्वलन किरण देवी ठोल्या मंढ़ा वाले ने किया और चित्र अनावरण मधु जयपुरिया ने किया।

इस दौरान महासमिति की ओर से श्रमण संस्कृति संस्थान बालिका छात्रावास, सांगानेर की एक बालिका को गोद लेकर एक वर्ष तक सहयोग राशि देने की घोषणा की गई।

Comments are closed.