आज ही खरीद लें सोना-चांदी, जबरदस्त तरीके से बढ़ने लगी हैं कीमतें, जानिए ताजा भाव

सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़कर सबसे पहले ताजा भाव जान लीजिए. शुक्रवार के दिन एक बार फिर सोने के साथ-साथ की चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई.

सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़कर सबसे पहले ताजा भाव जान लीजिए. शुक्रवार के दिन एक बार फिर सोने के साथ-साथ की चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई. इस दिनों सोना और चांदी कीमतों ने तेजी की चाल पकड़ी हुई है. सोना एक बार फिर से नई उंचाईयों पर पहुंचने की तैयारी में है. आज सोना कीमतों में 500 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने की मिली. वहीं, आज चांदी की कीमतों में 1250 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गई. घरेलू बाजार के साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में तेजी का ट्रेंड रहा. वैश्विक परिस्थितियों के चलते सोने-चांदी के कीमतों में इस हफ्ते से कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. साथ ही शादी- विवाह के सीजन के चलते सराफा बाजार में सोने-चांदी की जमकर खरीददारी की जा रही है.

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,700 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज गिरावट के साथ 64 हजार 500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में 1250 रुपए प्रति किलो की तेजी रही.

आज भारत में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 

22 कैरेट 24 कैरेट
1 ग्राम  4,810 4,760
8 ग्राम 38,480 38,080
10 ग्राम 48,100 47,600
100 ग्राम 4,81,000  4,76,000

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Comments are closed.