आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट जारी, स्किल और मेडिकल टेस्ट के बाद होगी जॉइनिंग

RRB NTPC CBT 2 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पे लेवल 5 और 2 के लिए ऑनलाइन परिणाम RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर रिलीज किया गया है। RRB ने इन लेवल के लिए कट-ऑफ लिस्ट भी जारी किया है.

RRB NTPC CBT 2 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पे लेवल 5 और 2 के लिए ऑनलाइन परिणाम RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर रिलीज किया गया है। RRB ने इन लेवल के लिए कट-ऑफ लिस्ट भी जारी किया है.

जिन कैंडिडेट का रोल नंबर पीडीएफ लिंक पर उपलब्ध है, उन्हें कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (सीबीटीएसटी) देना होगा. सीबीटीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अंग्रेजी या हिंदी टाइपिंग के लिए अपने ऑप्शन का प्रयोग करना चाहिए. यदि उम्मीदवार ने निर्धारित समय के भीतर भाषा का चयन नहीं किया है, तो डिफॉल्ट टाइपिंग भाषा अपने आप अंग्रेजी हो जाएगी.

आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में कराया गया था. इस परीक्षा का आयोजन 12 जून से 17 जून 2022 के बीच की गई थी. 27 जून तक के लिए ऑब्जेक्शन विंडो सभी उम्मीदवारों के लिए खुले थे.आरआरबी एनटीपीसी लिखित परीक्षा की सीबीटी 1 और 2 चरणों में आयोजित कराया गया था. इसके बाद इन पदों के लिए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों को जॉनिंग लेटर दिया जाएगा.

Comments are closed.