आशीष ने प्रथम प्रयास में UPSC में NDA में हासिल की सफलता, ऑल इंडिया में 81वीं

झुंझुनूं के कंकडेऊ कलां के आशीष ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी एनडीए में सफलता हासिल की है. अपनी सफलता का श्रेय आशीष ने अपने दादा-दादी व गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया है.

जिलें के कंकडेऊ कलां के आशीष ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी एनडीए में सफलता हासिल की है. आशीष की इस सफलता पर घर परिवार तथा गांव में खुशी का माहौल है. आशीष ने 2022 के बैच 149 में ऑल इंडिया में 81वीं हासिल की है. अपनी सफलता का श्रेय आशीष ने अपने दादा मंगलंचद बासेडा, दादी शांति देवी व गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया है.

आशीष कुमार का बड़ा भाई नवीन कुमार भी 2016 में कक्षा 12वीं के साथ ही अपने गांव और पंचायत का पहला आईआईटीयन होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं. आशीष की सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है. आशीष ने यूपीएससी एनडीए की घर पर ही तैयारी की है.

आशीष की माता चंद्रकला टीचर है, पिता भागीरथ सिंह ग्राम पंचायत में सहायक के पद पर कार्यरत है. यूपीएससी एनडीए का कल शाम को रिजल्ट आया था. प्रथम प्रयास में सफलता हासिल करने पर पूरे गांव में जश्न मनाया गया.  आशीष के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. 

Comments are closed.