एक घंटे पहले सेंटर नहीं पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री, रीट अभ्यर्थी कर सकेंगे 5 शहरों में सिटी बस में फ्री यात्रा, 21 से 26 जुलाई तक

राजस्थान में REET अभ्यर्थियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. राज्य में 23 और 24 जुलाई को रीट भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस दौरान 21 से 26 जुलाई तक रीट अभ्यर्थियों को नहीं देना पड़ेगा सिटी बसों में किराया.

राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिसे अभ्यर्थी की रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान में 46,500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को 2 दिन चार पारियों में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी। रीक्षा केंद्र में पहली पारी के अभ्यर्थी को 9 बजे जबकि दूसरी पारी के अभ्यर्थी को 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी। ऐसे में कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से 1 घंटे पहले तक अगर केंद्र पर नहीं पहुंच पाया। तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

पूरे प्रदेश में होने वाली इस भर्ती परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थियों के सेंटर उन्हीं जिले में है, जहां वह रह रहे हैं या जहां उन्होंने पहली प्राथमिकता दी है. इसे देखते हुए स्वायत्त शासन निदेशालय ने राज्य के 5 शहरों में सिटी बसों (लो फ्लोर) का संचालन फ्री करने का निर्णय करते हुए आदेश जारी किए है. स्वायत्त शासन निदेशालय से जारी आदेशों के मुताबिक जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर शहर में संचालित लो फ्लोर बसों में रीट अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी. 

फ्री यात्रा 21 से 26 जुलाई के बीच कर सकेंगे. इस सुविधा में साधारण और एसी बस दोनों को शामिल किया गया है. जयपुर में जेसीटीएसएल के अलावा अजमेर में अजमेर-पुष्कर बस सर्विस लिमिटेड, जोधपुर में जोधपुर बस सर्विस लिमिटेड, कोटा में कोटा बस सर्विस लिमिटेड. और उदयपुर में उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की बसों में ये सुविधा रहेगी. इन बसों में सफर करने वाले अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. जिसके बाद उसे जीरो बैलेंस का टिकट जनरेट किया जाएगा.

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।

  • होम पेज पर उपलब्ध REET 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Comments are closed.